Advertisement
रहें सावधान, फेक अकाउंट से फैल रही अफवाहें
चुनावी मौसम में सोशल मीडिया पर लोगों की सक्रियता के बीच अफवाहों को फैलाने का काम धड़ल्ले से जारी है. फेक अकाउंट बनाकर लोग गलत तस्वीरें और फर्जी खबरों को फैला रहे हैं. फेक अकाउंट अक्सर बड़ी हस्तियों के नाम पर बनाये जाते हैं, जिसे आम तौर पर लोग वास्तविक समझ बैठते हैं. नरेंद्र मोदी, […]
चुनावी मौसम में सोशल मीडिया पर लोगों की सक्रियता के बीच अफवाहों को फैलाने का काम धड़ल्ले से जारी है. फेक अकाउंट बनाकर लोग गलत तस्वीरें और फर्जी खबरों को फैला रहे हैं. फेक अकाउंट अक्सर बड़ी हस्तियों के नाम पर बनाये जाते हैं, जिसे आम तौर पर लोग वास्तविक समझ बैठते हैं.
नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं के नाम पर बने फर्जी अकाउंट से भी जारी होनेवाली पोस्ट को लोग शेयर करते हैं. इस प्रकार के पैरोडी अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सएप पर किसी प्रत्याशी, या नेता के समर्थन या विरोध में खबरें फैलाते हैं. साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक पैरोडी अकाउंट वाले लोग लाखों-करोड़ों रुपये की डील करके फेक कंटेंट फैलाते हैं.
चुनावी माहौल में कई राजनीतिक पार्टियां भी ऐसे टूल का सहारा लेती हैं. हालांकि, पार्टियां सीधे तौर पर ऐसे लोगों से जुड़ने के बजाय पीआर एजेंसियों या अन्य माध्यमों से जुड़ती हैं. ऐसे में जरूरी है कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के दौरान वेरिफाइड अकाउंट को चेक करें, तभी किसी पोस्ट को शेयर या रीट्वीट करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement