11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरियल बम धमाकों से दहला श्रीलंका, मृतकों की संख्‍या बढ़कर 207, समूचे देश में कर्फ्यू

कोलंबो :श्रीलंका की सरकार ने देश में सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद रात में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किये गए विस्फोटों में करीब 207 लोगों की मौत हो गई है.जबकि 450 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कर्फ्यू शाम छह बजे […]

कोलंबो :श्रीलंका की सरकार ने देश में सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद रात में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किये गए विस्फोटों में करीब 207 लोगों की मौत हो गई है.जबकि 450 से अधिक लोग घायल हो गये हैं.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कर्फ्यू शाम छह बजे से अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस बीच, राजधानी में विभिन्न धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति के सचिव उदय आर सेनाविरत्ने की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकार ने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए सभी सोशल मीडिया मंचों को ब्लॉक करने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने विस्फोटों की शुरुआती जांच का विवरण नहीं बताया और कहा कि पुलिस बाद में जानकारी देगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, पुलिस आपको जांच के बाद जानकारी देगी. पुलिस और सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि वह अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करें.

रविवार की सुबह एक के बाद एक लगातार छह धमाकों से पूरा श्रीलंका हिल गया. करीब पौने नौ बजे हुए इन धमाकों में 3 चर्च और 3 फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया. इसके बाद दोपहर खबर आयी कि श्रीलंका में सातवां ब्लास्ट हुआ है जिसमें दो लोग मारे गये हैं. सातवां ब्लास्ट वहां के देहीवाला शहर में हुआ.सातवें धमाके के बाद राजधानी में आठवें धमाके की खबर की पुष्‍टि पुलिस ने की.इधर श्रीलंका की सरकार ने रविवार को शाम छह बजे से अगले आदेश तक समूचे देश में कर्फ्यू घोषित किया.

इससे पहले पहला धमाका कोलंबो में सैंट एंटनी चर्च और दूसरा धमाका राजधानी के बाहर नेगोम्बो कस्बे के सेबेस्टियन चर्च में किया गया जबकि तीसरा धमाका पूर्वी शहर बाट्टिकालोआ के चर्च में हुआ. इसके अलावा तीन होटलों द शांगरीला, द सिनामॉन ग्रैंड और द किग्सबरी को भी निशाना बनाया गया.

कोलंबो नेश्‍नल हॉस्पिटल ने जानकारी दी है कि करीब 280 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच कोलंबो में सेना को बुला लिया गया है.राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सिरिसेना ने कहा, ‘‘ मैं इस अप्रत्याशित घटना से सदमे में हूं. सुरक्षाबलों को सभी जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. एक मंत्री ने बताया कि श्रीलंका की सरकार ने आपात बैठक बुलायी है. सभी आपातकालीन कदम उठाये गये हैं और जल्द ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. बेहद भयावह दृश्य, मैंने लोगों के शरीर के अंगों को इधर-उधर बिखरा देखा. आपातकालीन बल सभी जगह तैनात हैं.

पुलिस के मुताबिक अभी तक 156 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 185 से अधिकलोगों की मौत धमाके में हुई है जबकि करीब 370 लोग घायल हुए हैं.मृतकों में 35 विदेशी नागरिक भी शामिलहैं पुलिस ने बाकी जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान रविवार को हुआ. कटुवापितियूत्या के सेंट सेबास्टियन चर्च से किये गये एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘ हमारे गिरजाघर पर बम हमला , कृपया आएं और मदद करें.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त से लगातार संपर्क में हूं, हालात पर हमारी नजर है.

श्रीलंका में मौजूद हाई कमिश्नर ने ट्वीट किया कि वह स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. श्रीलंका में किसी भी तरह की मदद के लिए भारतीय +94777903082, +94112422788, +94112422789, +94777902082 या +94772234176 पर कॉल कर सकते हैं.

ये बम धमाके उस वक्त किये गये जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे. प्रशासन की ओर से लोगों को सलाह दी गयी है कि वे घर में ही रहें. आशंका जतायी जा रही है कि हमलावरों ने और बम प्लांट करके रखा होगा. धमाकों की अबतक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें