पांच लोस केंद्रों के लिए 10 सभाएं करेंगी सीएम ममता बनर्जी

उत्तर 24 परगना में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुटी तृणमूल उत्तर 24 परगना में प्रत्येक केंद्र के लिए करेंगी दो जनसभाएं 10 जनसभा में नौ के लिए तय हुई जगह, सिर्फ एक है बाकी कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल कांग्रेस के लिए बहुत ही अहम बन गया है. जिले में बनगांव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 3:24 AM
  • उत्तर 24 परगना में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुटी तृणमूल
  • उत्तर 24 परगना में प्रत्येक केंद्र के लिए करेंगी दो जनसभाएं
  • 10 जनसभा में नौ के लिए तय हुई जगह, सिर्फ एक है बाकी
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल कांग्रेस के लिए बहुत ही अहम बन गया है. जिले में बनगांव, बैरकपुर, बशीरहाट, बारासात और दमदम कुल पांच लोकसभा केंद्रों पर जीत हासिल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है. प्रचार के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन पांच लोकसभा केंद्रों में कुल दस जनसभाएं करेंगी.
इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा से बागदा और आमडांगा से न्यूटाउन तक तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने के लिए मुख्यमंत्री ने एड़ी-चोटी एक करने के लिए दस जनसभाओं को संबोधित करने का निर्णय लिया.
पांचवें चरण में छह मई को बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर मतदान है, जिसमें उत्तर 24 परगना की दो सीट बनगांव और बैरकपुर भी शामिल है. इसी तरह 19 मई को सांतवे व अंतिम चरण में बंगाल के 9 सीटों पर मतदान है, जिसमें उत्तर 24 परगना जिले के बारासात, बशीरहाट और दमदम तीन सीटें शामिल हैं.
पांचों सीटें वर्तमान में शासक दल के ही दखल में हैं. इनमें से चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीते हुए सांसदों को ही टिकट दिया है. सिर्फ बशीरहाट केंद्र से नुसरत जहां को इस बार तृणमूल पार्टी ने नयी प्रत्याशी के रूप में उतारा है. सूत्रों के मुताबिक, पांच लोकसभा केंद्रों के लिए कुल दस जनसभाओं में नौ जनसभाओं के लिए जगह का चयन कर लिया गया है.
इन जगहों का परिदर्शन भी कर लिया गया है, लेकिन तारीख और समय अभी स्पष्ट नहीं किया गया है और एक जनसभा के लिए जगह का चयन अभी बाकी है. इधर उत्तर 24 परगना जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि पांचवें चरण में बनगांव, बैरकपुर और सातवें चरण में बशीरहाट, बारासात और दमदम सीटों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो-दो जनसभाएं करेंगी.
बनगांव के लिए बागदा और स्वरूपनगर में, बैरकपुर के लिए भाटपाड़ा व आमडांगा में, बशीरहाट के लिए हासनाबाद और हाड़ोवा-मिनाखा के बीच सर्कस मैदान में, बारासात के लिए अशोकनगर और न्यूटाउन सिटी सेंटर टू के विपरित, दमदम के लिए बरानगर जगह तय हुआ है. दूसरा एक जगह बाकी है, उसे भी जल्द ही तय कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version