कोलंबो : श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार 8 बम धमाकों के बाद भी यहां स्थिति सामान्य नहीं हुई है. सोमवार को फिर यहां एक चर्च के पास वैन में धमाका हुआ. रायटर के अनुसार धमाका उस समय हुआ जब बम निरोधक दस्ता उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. सोमवार को ही कोलंबो में एक बस स्टेशन के पास 87 बम डेटोनेटर भी बरामद किये हैं. गौरतलब हो रविवार को हुए बम धमाकों में अब तक 290 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 500 से अधिक लोग घायल हैं.
इधर रविवार को हुए 8 बम धमाकों के आलोक में सोमवार की आधी रात से आपातकाल लगाया जाएगा, जिससे सुरक्षाबलों की आतंकवाद निरोधक शक्तियां बढ़ेंगी.
राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. राष्ट्रपति की मीडिया इकाई के बयान के अनुसार एनएससी ने आधीरात से सशर्त आपातकाल लगाने का निर्णय लिया है. बयान के अनुसार यह उपाय आतंकवाद को निशाना बनाने के लिए उठाया गया है, इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बाधित नहीं होगी.
बयान में कहा गया है, ये आतंकवाद निरोधक विनियमों तक ही सीमित होंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पुलिस और सशस्त्र बलों के तीनों अंग लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएं. आपात विनिमयों से पुलिस को सुरक्षा के उल्लंघन की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक शक्तियां मिल जाएंगी.
Reuters: An explosion went off in a van near a church in Colombo, #SriLanka when bomb squad officials were trying to defuse it. pic.twitter.com/eBpIUKk7Pt
— ANI (@ANI) April 22, 2019
सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है. बयान के अनुसार सिरिसेना देश में आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग मांगेंगे. खुफिया इकाई ने संकेत दिया है कि जिन स्थानीय आतंकवादियों पर ईस्टर के मौके पर विस्फोटों की साजिश रचने का संदेह है उन्हें अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों का सहयोग मिला है. बयान में कहा गया है, उनसे मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग मांगा जाएगा.