लोकसभा चुनाव 2019 : गायक हंस राज हंस को भाजपा ने बनाया उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है. पार्टी ने पंजाबी और सूफी गायक हंस राज हंस को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. अब दिल्ली की इस लोकसभा सीट से तीन प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार तय हो गये […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है. पार्टी ने पंजाबी और सूफी गायक हंस राज हंस को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.
अब दिल्ली की इस लोकसभा सीट से तीन प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार तय हो गये हैं. भाजपा की तरफ से हंस राज हंस, कांग्रेस की तरफ से राजेश लिलोटिया और आम आदमी पार्टी की तरफ से गुगन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.