सोमालिया: हमलावर चरमपंथियों को सेना ने भगाया

सोमालिया की सरकारी सेनाओं ने राजधानी मोगादिशु स्थित राष्ट्रपति भवन पर हमला करने वाले इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के चरमपंथियों को भगा दिया है. इस हमले के दौरान हुई लड़ाई में कम से कम पांच चरमपंथियों के मारे जाने की खबर है. मोगादिशु में मौजूद बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार चरमपंथी राष्ट्रपति भवन परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2014 11:29 AM

सोमालिया की सरकारी सेनाओं ने राजधानी मोगादिशु स्थित राष्ट्रपति भवन पर हमला करने वाले इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के चरमपंथियों को भगा दिया है.

इस हमले के दौरान हुई लड़ाई में कम से कम पांच चरमपंथियों के मारे जाने की खबर है.

मोगादिशु में मौजूद बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार चरमपंथी राष्ट्रपति भवन परिसर के भीतर घुसने में कामयाब हो गए थे, लेकिन राष्ट्रपति हसन शेख महमूद हमले के वक़्त वहां मौजूद नहीं थे.

इसी साल फ़रवरी महीने में भी अल-शबाब ने इस महल के बाहर एक कार बम धमाका किया था.

अल-शबाब को साल 2011 में मोगादिशु से खदेड़ दिया गया था लेकिन उसके बाद भी वो कई बार शहर के अंदर घुसकर हमले करते रहे हैं.

गत शनिवार को ही सोमालिया की संसद के क़रीब शक्तिशाली धमाका हुआ था जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version