भूकंप के तीन झटकों से हिला नेपाल, खुले स्थान की ओर भागे लोग
काठमांडू: नेपाल सुबह एक के बाद एक भूकंप के लगातार तीन झटकों से हिल उठा. नेपाल की नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार पहला झटका सुबह 6:14 बजे काठमांडू में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 रिकार्ड की गयी. दूसरा झटका नाउबिस में 6:29 बजे आया, जिसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गयी, वहीं 4.3 […]
काठमांडू: नेपाल सुबह एक के बाद एक भूकंप के लगातार तीन झटकों से हिल उठा. नेपाल की नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार पहला झटका सुबह 6:14 बजे काठमांडू में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 रिकार्ड की गयी. दूसरा झटका नाउबिस में 6:29 बजे आया, जिसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गयी, वहीं 4.3 की तीव्रता का भूकंप धाडिंग में सुबह 6:40 पर रिकॉर्ड किया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर नेपाल और उसके सटे उत्तर प्रदेश के कई इलाके भूकंप के झटकों से हिले जिसके बाद लोग अपने घरो से निकलकर खुले स्थान की ओर भागे. इसकी तीव्रता 5.2 थी. यहां चर्चा कर दें कि 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने यहां भयानक तबाही मचायी थी. इस भूकंप के कारण नेपाल के 32 जिले पूरी तरह से तबाह हो गये थे जबकि इस भूकंप ने करीब 9 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली थी.