डोली धरती: भारत के नजदीक तिब्बत में आया 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
बीजिंग : तिब्बत में बुधवार तड़के 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चीन के भूकंप नेटवर्क केन्द्र के मुताबिक भूकंप का केन्द्र 28.40 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.61 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप से किसी के हताहत होने […]
बीजिंग : तिब्बत में बुधवार तड़के 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
चीन के भूकंप नेटवर्क केन्द्र के मुताबिक भूकंप का केन्द्र 28.40 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.61 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप से किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई खबर नहीं है.
भूकंप तड़के 4.15 बजे आया जिससे अरुणाचल प्रदेश के नजदीक स्थित नयिंगची सिटी का मेडोग काउंटी थर्रा उठा. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि भूकंप का केन्द्र तिब्बत में था.