पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेवारी

सिमडेगा : वन विश्रमागार परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सीजेएम यशवंत कुमार साही ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेवारी है. पर्यावरण से ही हमारा जीवन सुरक्षित है. आज के परिवेश में प्रदूषण बढ़ता जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

सिमडेगा : वन विश्रमागार परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सीजेएम यशवंत कुमार साही ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेवारी है.

पर्यावरण से ही हमारा जीवन सुरक्षित है. आज के परिवेश में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिसके रोक थाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़-पौधे लगाना एवं जंगल को सुरक्षित रखना आवश्यक है. सीजेएम श्री साही ने कहा कि वनों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है. वन विभाग को वन लगाने एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी है किंतु इसके आम लोगों को भी सामने आना होगा.

अधिवक्ता जगदीश्वर साहू व अधिवक्ता विजय मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वनों की सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है. वनों की रक्षा नहीं करेंगे हमारा जीना दूभर हो सकता है. इस अवसर पर एडीजे एसके झा उपस्थित थे.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीजेएम कुमार पवन, प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह, सहायक वन संरक्षण पदाधिकारी अजीत कुमार मिंज, रेंजर विनोद कुमार उरांव, पीके लाल दास, बीके सिन्हा, गोड़ सिंह मुंडा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version