इंडोनेशिया ने रामायण पर डाक टिकट जारी किये, मना रहा भारत से राजनयिक संबंध के 70 साल
जकार्ता: इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा करने के उपलक्ष्य में रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया है. यहां भारत के दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार इस स्टांप का डिजाइन इंडोनेशिया के जाने माने मूर्तिकार पद्मश्री बपक न्योमन नुआर्ता ने तैयार किया […]
जकार्ता: इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा करने के उपलक्ष्य में रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया है.
यहां भारत के दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार इस स्टांप का डिजाइन इंडोनेशिया के जाने माने मूर्तिकार पद्मश्री बपक न्योमन नुआर्ता ने तैयार किया है.
Indonesia releases special commemorative stamp on theme of #Ramayana to mark 70th anniversary of establishment of its diplomatic ties with India.
(Pic: @IndianEmbJkt) pic.twitter.com/f0YwsUtlwD
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 24, 2019
इस पर रामायण की घटना अंकित है, जिसमें जटायु सीता को बचाने के लिए बहादुरी से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इन विशेष डाक टिकटों को जकार्ता के फिलाटेली संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा.
भारत-इंडोनेशिया के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत और इंडोनेशिया के उप विदेश मंत्री अब्दुर्रहमान मोहम्मद फकीर ने हिस्सा लिया.
इसे संयुक्त रूप से दोनों देशों ने आयोजित किया था. कार्यक्रम के दौरान 1949 से 2019 तक भारत और इंडोनेशिया के संबंधों से जुड़े ऐतिहासिक पलों को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया.