श्रीलंका ब्लास्ट : रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने दिया इस्तीफा
कोलंबो : श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने ईस्टर बम विस्फोटों के कुछ दिनों बाद बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ईस्टर रविवार को तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में हुए आत्मघाती हमलों में लगभग 360 लोग मारे गये थे ओर 500 से अधिक घायल हुए थे. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने […]
कोलंबो : श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने ईस्टर बम विस्फोटों के कुछ दिनों बाद बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ईस्टर रविवार को तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में हुए आत्मघाती हमलों में लगभग 360 लोग मारे गये थे ओर 500 से अधिक घायल हुए थे.
राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने पहले से खुफिया सूचना होने के बावजूद विस्फोटों को रोकने में विफल रहने के बाद रक्षा सचिव फर्नांडो और पुलिस महानिरीक्षक पुजीत जयसुंदरा को अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा था. कोलंबो गजट की खबर के अनुसार, फर्नांडो ने राष्ट्रपति सिरीसेना के अनुरोध पर बृहस्पतिवार को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने बुधवार को रक्षा सचिव और देश के पुलिस प्रमुख पुजीत जयसुंदरा से इस्तीफा देने को कहा था. मीडिया में बुधवार को आयी खबरों के अनुसार, खुफिया सूचना होने के बाद भी आत्मघाती हमलों को रोक पाने में विफल रहने पर दोनों अधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा गया. ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा था कि वह अगले 24 घंटों के अंदर सुरक्षा प्रतिष्ठानों में शीर्ष स्तर पर बदलाव करेंगे. राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों के हवाले से दि संडे टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि सिरीसेना ने दोनों अधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा था.