19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया सुरक्षा की गारंटी मिलने पर परमाणु हथियारों को छोड़ने के लिए तैयार

व्लादिवोस्तोक : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बृहस्पतिवार को अपने पहले शिखर सम्मेलन के दौरान इस बात की पुष्टि की कि अगर उन्हें पहले से सुरक्षा की गारंटी दे दी जाए, तो वह अपने परमाणु हथियारों को छोड़ने के लिए तैयार हैं. रूसी राष्ट्रपति ने […]

व्लादिवोस्तोक : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बृहस्पतिवार को अपने पहले शिखर सम्मेलन के दौरान इस बात की पुष्टि की कि अगर उन्हें पहले से सुरक्षा की गारंटी दे दी जाए, तो वह अपने परमाणु हथियारों को छोड़ने के लिए तैयार हैं.

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि मास्को और वाशिंगटन दोनों चाहते हैं कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को छोड़ दें. लेकिन उन्होंने कहा है कि कई देशों द्वारा उन्हें सुरक्षा की गारंटी लिखित में देनी चाहिए. पुतिन ने कहा कि किम ने उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्योंगयांग की स्थिति की बारीकियों को समझाने के लिए प्रोत्साहित किया.

उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ शिखर सम्मेलन का विवरण साझा करने के इच्छुक हैं. किम के साथ बैठक के बाद अपने दो दिवसीय दौरे पर बीजिंग के लिए रवाना होने से पहले पुतिन ने कहा, ‘‘मैं चीनी नेतृत्व के साथ कल इसके बारे में बात करूंगा.” उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे पर अमेरिकी नेतृत्व के साथ खुले तौर पर चर्चा करेंगे. कोई रहस्य नहीं हैं. रूस की स्थिति हमेशा पारदर्शी रही है. ”

इससे पहले पुतिन और किम जोंग उन ने बृहस्पतिवार को अपनी पहली मुलाकात में दोनों देशों के बीच करीबी संबंध बनाने का संकल्प लिया. रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता ऐसे समय हुई जब किम अमेरिका के साथ अपने परमाणु गतिरोध के संबंध में समर्थन हासिल करना चाहते हैं और पुतिन इस मामले में रूस को भी एक खिलाड़ी के तौर पर पेश करना चाहते हैं.

वार्ता के लिए जाने से पहले दोनों नेता एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए और उन्होंने हाथ भी मिलाया. किम और पुतिन की वार्ता उम्मीद से लंबी, करीब दो घंटे चली. बैठक के लिए जाने से पहले दिए संक्षिप्त बयानों में दोनों नेताओं ने रूस और उत्तर कोरिया के ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत बनाने की उम्मीद व्यक्त की.

किम ने कहा कि वह रूस के साथ आधुनिक संबंधों को ‘‘अधिक स्थिर एवं मजबूत” बनाना चाहते हैं और पुतिन ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगी। किम ने ‘‘बहुत अच्छी” बैठक के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच साझा हित के मामलों पर अर्थपूर्ण वार्ता हुई.” पुतिन ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए किम के प्रयासों का समर्थन किया.

उन्होंने किम के साथ हुई बैठक को सार्थक बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें