Loksabha election 2019 : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 64 फीसदी मतदान

* चुनाव आयोग ने बताया कि सोमवार को लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में 64 फीसदी वोट पड़े हैं. इस चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों के लिए मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 116 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें 66 प्रतिशत वोट पड़े थे. वहीं 11 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 7:28 AM

* चुनाव आयोग ने बताया कि सोमवार को लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में 64 फीसदी वोट पड़े हैं. इस चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों के लिए मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 116 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें 66 प्रतिशत वोट पड़े थे. वहीं 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के तहत 91 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि 18 अप्रैल को हुए दूसरे चरण में 95 सीटों पर वोट डाले गए थे. देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में मतदान होना है और मतगणना 23 मई को होगी.

* लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 64 फीसदी मतदान : चुनाव आयोग.

* मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को छह बजे तक छह लोकसभा सीटों पर 66.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. पिछले लोकसभा चुनाव में इन छह सीटों पर 64.84 फीसद मतदान हुआ था.

कुछ मतदान केंद्रों के बाहर अब भी मतदाताओं की कतार लगी है जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगें. इसके बाद ही मतदान का अंतिम आंकड़ा आयेगा. मध्यप्रदेश निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि प्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए आज हुए चुनाव में शाम छह बजे तक 66.09 प्रतिशत मतदान हुआ है.

* 9 राज्‍यों के 72 लोकसभा सीटों के लिए शाम 5 बजे तक कुल 50.60 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें बिहार में 44.33 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में सबसे कम 9.37 प्रतिशत, झारखंड में 57.13 प्रतिशत, मध्‍यप्रदेश में 57.77 प्रतिशत, ओडिशा में 53.61 प्र‍तिशत, राजस्‍थान में 54.75 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 45.08 प्रतिशत और बंगाल में 66.46 प्रतिशत मतदान हुए.

* रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने पेडर रोड पर विला थेरेसा हाई स्कूल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

* मुंबई के बांद्रा के एक मतदान केंद्र पर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने मतदान किया.

* 9 राज्‍यों के 72 लोकसभा सीटों के लिए दोपहर तीन बजे तक कुल 49.53 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें बिहार में 44.23 प्रतिशत, जम्‍मू-कश्‍मीर में सबसे कम 8.42 प्रतिशत, झारखंड में 56.37 प्रतिशत, मध्‍यप्रदेश में 41.15 प्रतिशत, ओडिशा में 51.54 प्र‍तिशत, राजस्‍थान में 54.16 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.16 प्रतिशत और बंगाल में 66.01 प्रतिशत मतदान हुए.

दोपहर 3 बजे तक कुल 49.53 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे अधिक 66 प्रतिशत.

-झारखंड में 44.90 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 43.44 प्रतिशत
-महाराष्ट्र में 29.93 प्रतिशत मतदान

-ओडिश में 35. 79 प्रतिशत और राजस्थान में 44.62 प्रतिशत मतदान

-उत्तर प्रदेश में 34.42 प्रतिशत और बंगाल में 52.37 प्रतिशत वोटिंग

-दोपहर दो बजे तक बिहार में 37.71 प्रतिशत मतदान

-दोपहर दो बजे तक जम्मू-कश्मीर में मतदान बहुत धीमा, मात्र 6.66 प्रतिशत वोटिंग

-दोपहर दो बजे कुल 38.63 प्रतिशत मतदान, JK में सबसे कम और बंगाल में सबसे अधिक मतदान

-पति संग मतदान करने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

-सलमान खान भी पहुंचे वोट डालने

-महाराष्ट्र में 28 प्रतिशत मतदान, ओडिशा में 34 प्रतिशत मतदान

-दोपहर एक बजे तक बंगाल में 52, झारखंड में 45 और बिहार में 38 प्रतिशत मतदान

-सचिन तेंदुलकर पूरे परिवार के साथ पहुंचे मतदान के लिए

–अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया और पूरे परिवार के साथ की वोटिंग

– हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों के साथ किया मतदान

-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में किया मतदान

– बंगाल में आसनसोल के बाद बीरभूम में भी हिंसा

-बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की

–बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान

– मुंबई मेंमहिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्र ने मतदान किया

-कंगना रनौत ने किया मतदान

-प्रिया दत्त ने किया मतदान, पूनम महाजन के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार हैं

सुबह 11 बजे तक बिहार में 17.07 प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक झारखंड में 29.21 प्रतिशत मतदान

– वोट देने पहुंचे अनुपम खेर, सोनाली बेंद्रे और भाग्यश्री

-एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारिख ने किया वोट

-बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलेगा

-झारखंड के नक्सल प्रभावित जिले पलामू के जोगीडीह, बूथ संख्या 249 में पहली बार हो रहा मतदान


-सुबह नौ बजे तक देश भर के नौ राज्यों में 10.27 प्रतिशत मतदान

-अजय देवगन और काजोल ने भी वोट किया

-वोट डालने पहुंचे आमिर खान और किरण राव

-बिहार मेंसुबह नौ बजे तक 10 प्रतिशत वोटिंग

– उत्तर प्रदेशमेंसात प्रतिशत मतदान

-झारखंड मेंसुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत मतदान

– बंगाल मेंहिसा के बीच 12 प्रतिशत मतदान

-महाराष्ट्र मेंबहुत कम मात्र दो प्रतिशत मतदान

-बंगाल मेंबाबुल सुप्रियोंकी गाड़ी रोककर विरोध प्रदर्शन

– क्रिकेटर संदीप पाटिल ने परिवार के साथ किया मतदान

-शरद पवार ने किया वोट

-बंगाल में तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल को चुनाव आयोग के निर्देश पर किया गया नजरबंद, फोन जब्त


-जम्मू-कश्मीर में मतदान जारी

-बंगाल के जमुआ मेंलाठीचार्ज

-बंगाल के आसनसोल में कुछ जगह पर वोट बहिष्कार

– मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छिंदवाड़ा में वोट

-अभिनेता परेश रावल ने पत्नी स्वरूप संपत के साथ डाला वोट

-RBI के गवर्नर ने मुंबई पेडर रोड के बूथ में डाला वोट


-उर्मिला मातोंडकर ने मतदान किया, मुंबई नाॅर्थ से कांग्रेस प्रत्याशी हैं

-उत्तर प्रदेशके उन्नाव मेंभाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने वोट किया

-अभिनेत्री रेखा ने डाला वोट


-रिजर्व बैंक के गवर्नर ने शक्तिकांत दास वोट डालने पहुंचे

-बिहार मेंकन्हैया कुमार ने डाला वोट

-उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मतदान थमा, ईवीएम में खराबी


-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान के लिएअपील की

-राजस्थान के झालावाड़ में वसुंधरा राजे ने डाला वोट

-मुंगेर में गिरिराज सिंह ने डाला वोट

-पूनम महाजन ने किया वोट

-अनिल अंबानी ने डाला वोट

– मुंबई में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़

-सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है. सत्तारूढ़ एनडीए के लिए यह चरण अहम है, क्योंकि 2014 के आम चुनाव में इनमें से 56 सीटों पर उसे जीत मिली थी. बाकी 16 सीटों में से दो कांग्रेस की झोली में गयी थीं. छह-छह सीटों पर तृणमूल व बीजद ने जीत दर्ज की थी. अन्य दलों के पास दो सीटें गयी थीं. सोमवार को झारखंड की तीन, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल की आठ, एमपी व ओड़िशा की छह-छह, यूपी व राजस्थान की 13-13 और महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के कुछ हिस्सों में भी वोटिंग होगी. इस चरण में बाबुल सुप्रियो व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत इवीएम में कैद होगी. भाजपा के बैजयंत पांडा, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर व मिलिंद देवड़ा, सपा की डिंपल यादव, तृणमूल की शताब्दी रॉय इस चरण के नामी उम्मीदवारों में शामिल हैं.

कहां कितनी सीटों पर वोट

बिहार 5

झारखंड 3

ओड़िशा 6

पश्चिम बंगाल 8

उत्तर प्रदेश 13

मध्य प्रदेश 6

महाराष्ट्र 17

राजस्थान 13

Next Article

Exit mobile version