चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी, देश को अगर खतरा महसूस हुआ तो हम सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक सब करेंगे

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के कोडरमा में कहा कि बात चाहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की, आपका ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश को अगर खतरा महसूस होगा तो हम सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक सब करने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 1:09 PM

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के कोडरमा में कहा कि बात चाहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की, आपका ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश को अगर खतरा महसूस होगा तो हम सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक सब करने को तैयार हैं.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर उसके सहयोग से कोई सरकार बनती है तो देशद्रोह का कानून हटा दिया जाएगा. यानी कांग्रेस यह कहना चाहती है कि जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई करना मुश्किल होगा.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग किसी के नहीं हैं. इन लोगों को जहां अपना वोटबैंक नहीं दिखता, ये उस इलाके को गरीब बनाकर रखते हैं, पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं हैं. गरीब आदिवासी भाई-बहनों के साथ भी इन लोगों ने यही किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज, देवघर में एम्स अस्पताल और गांवों में आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना से हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज गरीब से गरीब को भी उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब कोडरमा-हज़ारीबाग-बरकाना-सिद्धवार सेक्शन तैयार है और एक डेढ़ साल में रांची तक पूरी लाइन तैयार करने की तरफ हम बढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version