राष्‍ट्रपति और सांसदों का चुनाव एक साथ कराना पड़ा महंगा, थकान से 270 लोगों की मौत

जकार्ता : इंडोनेशिया में 10 दिनों पहले राष्‍ट्रपति पद और सांसदों के लिए एक साथ चुनाव कराये गये. लेकिन अब वहां से खबर आ रही है कि मतदान कार्य में लगे करीब 300 से अधिक कर्मचारियों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत के पीछे एक ही दिन में चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 7:29 PM

जकार्ता : इंडोनेशिया में 10 दिनों पहले राष्‍ट्रपति पद और सांसदों के लिए एक साथ चुनाव कराये गये. लेकिन अब वहां से खबर आ रही है कि मतदान कार्य में लगे करीब 300 से अधिक कर्मचारियों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत के पीछे एक ही दिन में चुनाव संपन्‍न कराना और अत्‍यधिक काम व थकान को माना जा रहा है.

मालूम हो 17 अप्रैल को इंडोनेशिया में एक साथ राष्‍ट्रपति और सांसदों के लिए एक साथ चुनाव कराये गये. ताकी चुनाव कार्य में कम खर्च हो. जंगलों से लेकर जकार्ता की बस्तियों तक करीब 17,000 द्वीपों में 8,00,000 मतदान केंद्रों पर करीब 19 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया.

इंडोनेशिया के चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब तक 27 कर्माचरियों की मौत हो गई है और 1,878 कर्माचारी बीमार हो गए हैं. ज्ञात हो मतदानकर्मी अपने हाथ से बैलेट पेपर की गिनती में कर रहे हैं. काउंटिंग 22 मई तक चलेगी.

Next Article

Exit mobile version