सुनाई पड़ी धमाके की आवाज, सड़क पर गिरा हेलीकॉप्टर, हुए कई टुकड़े, तीन की मौत

होनोलुलु : अमेरिका के उपनगर होनोलुलु में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की सोमवार को मौत हो गयी. स्थानीय निवासी लेलेओ क्नाप्पेनबर्गर ने बताया कि उसने सुबह धमाके की आवाज सुनी, जब वह अपने घर से बाहर की ओर भागा तो उसने सड़क पर आग का गोला देखा। लेनेओ ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 8:42 AM

होनोलुलु : अमेरिका के उपनगर होनोलुलु में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की सोमवार को मौत हो गयी.

स्थानीय निवासी लेलेओ क्नाप्पेनबर्गर ने बताया कि उसने सुबह धमाके की आवाज सुनी, जब वह अपने घर से बाहर की ओर भागा तो उसने सड़क पर आग का गोला देखा। लेनेओ ने बताया कि हेलीकॉप्टर के कई टुकड़े हो गये.

संघीय विमानन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने बताया कि एजेंसी के अनुसार चार लोगों की क्षमता वाले हेलीकॉप्टर रोबिन्सन आर44 में तीन लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण अभी पता नहीं चला है.

Next Article

Exit mobile version