राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, लगवाये ‘चौकीदार चोर है’ के नारे

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) : राहुल गांधी ने आज यहां टीकमगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे एकबार फिर लगवाये. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों का पैसा लेकर नीरव मोदी, विजय माल्या और अनिल अंबानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 2:20 PM

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) : राहुल गांधी ने आज यहां टीकमगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे एकबार फिर लगवाये. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों का पैसा लेकर नीरव मोदी, विजय माल्या और अनिल अंबानी जैसे लोगों दिया और उनकी मदद की.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों को यह आश्वासन दिया कि उनके खाते में 15 लाख रुपये आयेगा, लेकिन उन्होंने झूठ कहा, अब अगर कांग्रेस की सरकार आयेगी तो मैं देश के 25 करोड़ लोगों के एकाउंट में 72 हजार रुपये सालाना जमा करायेगी. हम गरीबों के साथ न्याय करेंगे उनके साथ अन्याय नहीं होगा.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गरीबों की मदद नहीं करना चाहते, बल्कि वे अमीरों की मदद करते हैं. उन्हें गरीबों और किसानों की चिंता नहीं है, वे तो बस धोखा देते हैं और झूठ बोलते हैं.

राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर सवाल गृहमंत्रालय ने भेजा नोटिस

Next Article

Exit mobile version