रिटायरमेंट नारुहितो के सम्राट बनने के साथ जापान में नये युग की शुरुआत
तोक्यो: जापान में युवराज नारुहितो के मध्यरात्रि को आधिकारिक रूप से नया सम्राट बनने के साथ एक नये युग की शुरुआत हो गई. नारुहितो अपने पिता अकिहितो के ऐतिहासिक रूप से पद त्यागने के बाद सम्राट बने. 59 वर्षीय नारुहितो बुधवार को होने वाले समारोह में औपचारिक रूप से पवित्र राजसी पदवी ग्रहण करेंगे. अपने […]
तोक्यो: जापान में युवराज नारुहितो के मध्यरात्रि को आधिकारिक रूप से नया सम्राट बनने के साथ एक नये युग की शुरुआत हो गई. नारुहितो अपने पिता अकिहितो के ऐतिहासिक रूप से पद त्यागने के बाद सम्राट बने.
59 वर्षीय नारुहितो बुधवार को होने वाले समारोह में औपचारिक रूप से पवित्र राजसी पदवी ग्रहण करेंगे. अपने अंतिम भाषण में अकिहितो ने जापान के लोगों का हृदय से आभार जताया और कहा कि वह जापान और पूरी दुनिया में सभी लोगों की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करेंगे.
क्राउन प्रिंस नारुहितो 126 वें सम्राट के रूप में सत्ता ग्रहण करेंगे. बुधवार को नारुहितो की ताजपोशी के साथ ही पारंपरिक रूप से देश में नये युग की शुरुआत होगी. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उनकी पत्नी का नाम मसाका है.
अकिहितो ने बतौर सम्राट अपने अंतिम संबोधन में सहयोग के लिए लोगों का आभार जताया और शांति की कामना की.