17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी” पर व्यंग्यबाण

आम बजट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की नर्मदा तट पर प्रस्तावित दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा के लिए 200 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा को लेकर ट्विटर पर लोग टिप्पणियाँ कर रहे हैं. पेश हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स. क्वीन बी ‏@vaidehisachin ऐसा लगता है कि नर्मदा तट पर दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा […]

आम बजट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की नर्मदा तट पर प्रस्तावित दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा के लिए 200 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा को लेकर ट्विटर पर लोग टिप्पणियाँ कर रहे हैं. पेश हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स.

क्वीन बी ‏@vaidehisachin

ऐसा लगता है कि नर्मदा तट पर दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा के लिए लोहा इकट्ठा करने का अभियान फुस्स हो गया है!

अमित दुबे ‏@_darksilence

लखनऊ मेट्रो के लिए सिर्फ़ 100 करोड़ रुपए जबकि स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के लिए 200 करोड़. विकास की ओर एक और क़दम.

नरेश वट्टेम ‏@Naresh455

सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी से पर्यटन के ज़रिए ऐसे ही कमाई होगी जैसे स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी से होती है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.

सुहैल एस ‏@anjuminated

वित्त मंत्री राजकोषीय घाटे का रोना रो रहे हैं और स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी पर 200 करोड़ ख़र्च कर रहे हैं. क्या यह तर्कसंगत है?

रुचिका ‏@ruchikaakihur

स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी पर 200 करोड़ ख़र्च किए जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे मायावती का बजट हो.

तारिक़ ख़ान ‏@Itariquekhan

स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के लिए 200 करोड़ रुपए? वल्लभ भाई का ज़्यादा सम्मान होता यदि इस पैसे को किसी अच्छे काम में लगाया जाता.

अंशुल विजयवर्गीय ‏@Anshulv

स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के लिए 200 करोड़ और महिला सुरक्षा के लिए 150 करोड़ रुपए!

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें