गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता रवि किशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस में शामिल होना एवं चुनाव लड़ना उनकी भूल थी और अब राजनीति में भाजपा ही उनका आखिरी पड़ाव है. भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार ने यह भी कहा कि एनटी रमा राव और विनोद खन्ना की तरह वह भी अपनी एक संजीदा नेता की पहचान बनाना चाहते हैं.
रवि किशन ने कहा, ‘मुझे एन टी रामा राव और विनोद खन्ना की तरह संजीदा नेता बनना है जो फिल्म से राजनीति में आए और पूरी संजीदगी से काम किया. अगर मैं राजनीति को गंभीरता से नहीं लेता तो फिर इतना अच्छा करियर बीच में छोड़कर राजनीति में क्यों आता?’
उन्होंने कहा, ‘ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी ने मेरे ऊपर हाथ रखा क्योंकि उन्होंने मेरी गंभीरता को समझा है.’ पिछली बार के चुनाव के समय कांग्रेस में शामिल होने और पार्टी के टिकट पर जौनपुर से लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘वो मेरी भूल थी. जब मैं चुनाव हारा तो कांग्रेस आलाकमान से कोई फोन नहीं आया. उस वक्त मुझे बहुत दुख हुआ था.’
गौरतलब है कि 2014 में रवि किशन जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें सिर्फ 43 हजार वोट मिले थे. भाजपा के रुख करने के सवाल पर रवि किशन ने कहा, ‘2014 में मोदी जी ने शौचालय के बारे में बात की. पहली बार मैंने किसी को प्रधानमंत्री की इस तरह की सोच देखी. मैं उनसे प्रभावित हुआ. इसके बाद योगी जी ने मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहा तो मैं गोरखपुर की सेवा के लिए तैयार हो गया.’
इस चुनाव में भाजपा की ओर से राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाये जाने के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, " राष्ट्रवाद एक बड़ा मुद्दा है. मेरा देश सुरक्षित रहेगा तो मेरे बच्चे सुरक्षित रहेंगे, आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी. हमें सुरक्षित और ताकतवर देश चाहिए. कोई दुश्मन हमारे देश पर पर आंख नहीं उठा सके.’
उन्होंने गठबंधन की चुनौती को खारिज करते हुए दावा किया , "गोरखपुर में गठबंधन की जमानत जब्त होगी. इनकी बुरी हालत होगी क्योंकि इन्होंने स्वार्थ में गठबंधन किया है. स्वार्थियों का कोई भविष्य नहीं होता है.’ रवि किशन ने कहा, ‘सभी चाहते हैं कि ये देश तरक्की करे, हर समुदाय के लोग साथ चलें, हर जाति के लोग साथ चलें. यह मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है और आगे भी होगा.’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया, ‘मोदी जी और योगी ने जो कार्य किए हैं वो गोरखपुर के गांव-गांव में दिख रहा है. देश का पैसा देश के आम लोगों के पास जा रहा है. लोगों की आंखें खुल गई हैं. युवा वर्ग एकदम आकर्षित है. मेरे नाम से भी लोगों में उत्साह है.’ बाहरी होने के विपक्ष के आरोप पर रवि किशन ने कहा, ‘मैं इसी मिट्टी से जुड़ा हूं. मैंने यहां घर भी खरीद लिया है. चुनाव के बाद यहीं स्टूडियो बनेगा. यही फिल्मों की शूटिंग भी होगी और जनता की सेवा भी होगी.’