9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका गांधी ने बताया राष्ट्रवाद का अर्थ, बोलीं-पीएम मोदी को जनता देगी कड़ा संदेश

अमेठी/रायबरेली.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. असल मुद्दों से निपटने में भाजपा को नाकाम बताया. प्रियंका ने कहा कि असल राष्ट्रवाद लोगों और देश से प्रेम करना है जिसका अर्थ है कि उनका सम्मान किया जाए और भाजपा के कामों में ऐसा कुछ दिखाई नहीं देता. प्रियंका […]

अमेठी/रायबरेली.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. असल मुद्दों से निपटने में भाजपा को नाकाम बताया. प्रियंका ने कहा कि असल राष्ट्रवाद लोगों और देश से प्रेम करना है जिसका अर्थ है कि उनका सम्मान किया जाए और भाजपा के कामों में ऐसा कुछ दिखाई नहीं देता.

प्रियंका ने विशेष साक्षात्कार में कहा कि लोगों का गुस्सा और दर्द बढ़ रहा है और इसके लिए भारत के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव की मतगणना में संदेश देंगे.

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि एक नेता लोगों की आवाज दबा देता है तो उसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे. प्रियंका ने कहा कि राष्ट्रवाद का अर्थ देश के लोगों की समस्याएं सुलझाना है. किसी भी नेता, किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी देशभक्ति यह होगी कि वह जनता की आवाज को सुने.

वह लोकतांत्रिक हो, लोगों की आवाज को मजबूत बनाने वाली संस्थाओं को कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत बनाये. प्रियंका ने कहा कि मेरा मानना है कि सच्चा राष्ट्रवाद लोगों और देश के लिए प्रेम है जिसका अर्थ उनका सम्मान करना है और वे (भाजपा) जो भी कर रहे हैं, उसमें मुझे लोगों के लिए सम्मान दिखाई नहीं देता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें