रियाद : सऊदी अरब में महिला अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही चार महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें कल रिहा कर दिया गया. इन महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला लंबित है. लंदन के एक मानवाधिकार संगठन ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही अस्थायी रूप से रिहा की गयी महिलाओं की संख्या सात हो गयी है.
विदेशी मीडिया, राजनयिक और मानवाधिकार संगठनों के संपर्क में रहने सहित कई अन्य आरोपों में ये महिलाएं हिरासत में थी. कुल 11 महिला अधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से कुछ महिलाओं ने पूछताछ अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न और यातना का आरोप लगाया है.
लंदन के मानवाधिकार संगठन एलक्यूएसटी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ हातून अल-फस्सी, अमल अल-हरबी, म्यासा अल-मानेया और अबीर नमनकानी को अस्थायी रूप से रिहा कर दिया गया.’