अमेरिका : रनवे से फिसलकर नदी में गिरा बोइंग 737 विमान, बाल -बाल बचे 136 यात्री

वाशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा में शुक्रवार रात एक विमान हादसा हो गया. बोइंग 737 विमान रनवे से फिसल कर सेंट जॉन्स नदी में नदी में उतर गया. दुर्घटना के समय विमान में 136 लोग सवार थे. नौसेना एयर स्टेशन जैक्सनविले का कहना है कि हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई है. यह घटना शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 10:08 AM

वाशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा में शुक्रवार रात एक विमान हादसा हो गया. बोइंग 737 विमान रनवे से फिसल कर सेंट जॉन्स नदी में नदी में उतर गया. दुर्घटना के समय विमान में 136 लोग सवार थे. नौसेना एयर स्टेशन जैक्सनविले का कहना है कि हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई है.

यह घटना शुक्रवार रात नौ बजकर 40 मिनट पर घटी जब विमान क्यूबा से आ रहा था. सूत्रों की मानें तो विमान में कोई तकनीकी खराबी आने के कारण फ्लोरिडा नदी में इसे उतारने की कोशिश की गई.

Next Article

Exit mobile version