1.16 करोड़ वोटर आज करेंगे 83 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को राज्य की सात लोकसभा सीटों के लिए होगा. इसके तहत बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरमबाग लोकसभा केंद्रों के लिए मतदान होंगे. इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 83 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कुल 1,16,91,889 मतदाता करेंगे. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान […]
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को राज्य की सात लोकसभा सीटों के लिए होगा. इसके तहत बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरमबाग लोकसभा केंद्रों के लिए मतदान होंगे. इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 83 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कुल 1,16,91,889 मतदाता करेंगे.
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 13,290 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल की 578 कंपनी जवान तैनात रहेंगे. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी बूथों पर केंद्रीय बल के जवान रहेंगे. 1567 बूथों को संवेदनशील करार दिया गया है.
कुल 142 क्विक रिस्पॉन्स टीम किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहेंगी. 300 बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखी जायेगी, जबकि 252 माइक्रो ऑब्जर्वर भी पांचवें चरण के चुनाव पर नजर रखेंगे. तृणमूल, भाजपा, माकपा और कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, जबकि बसपा के पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अन्य दलों के 19 उम्मीदवार व निर्दलीय 31 उम्मीदवार शामिल हैं.