गोपीबल्लभपुर में मोदी पर ममता ने किया कटाक्ष, कहा- पहले दिल्ली संभालें, फिर देखें बांग्ला

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जंगलमहल जब अशांत था, जब भाजपा कभी भी जंगल महल देखने नहीं आयी. भाजपा ने मेदिनीपुर के लिए कुछ भी नहीं किया. राज्य में फोनी का आतंक मचा, लेकिन उन्होंने उनसे बातचीत करने की कोशिश नहीं की, वरन मुख्य सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 2:00 PM

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जंगलमहल जब अशांत था, जब भाजपा कभी भी जंगल महल देखने नहीं आयी. भाजपा ने मेदिनीपुर के लिए कुछ भी नहीं किया. राज्य में फोनी का आतंक मचा, लेकिन उन्होंने उनसे बातचीत करने की कोशिश नहीं की, वरन मुख्य सचिव से बात की. वह मुख्यमंत्री से बात नहीं कर मुख्य सचिव को फोन किये. वह सहायता की बात मुख्य सचिव को क्यों बतायें.

उन्होंने कहा कि पहले मोदी खुद को चायवाला कहते थे, लेकिन अब चौकीदार हो गये हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव राज्य का नहीं है, वरन दिल्ली का चुनाव है. उन्हें यह जवाब देना होगा कि उन्होंने पांच साल में क्या किया है. उन्होंने कहा कि पहले वह दिल्ली संभालें. उसके बाद बांग्ला दखल की बात सोचें.

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल देश को रास्ता दिखायेगा. वह चाहते हैं कि मोदी का अत्याचार बंद हो. एक फासीवाद सरकार का अंत हो और भाजपा नहीं चाहती कि किसानों की आत्महत्या रुके. उन्होंने कहा कि राज्य में तृणमूल 42 में से 42 सीटें जीतेंगी और भाजपा को रसगुल्ला मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version