लोकसभा चुनाव : जब गाड़ी पंचर हुई तो जमीन पर बैठ गयीं इंदिरा गांधी

वर्ष 1977 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जनसभा में जाते समय इंदिरा गांधी की गाड़ी मध्य प्रदेश की सीमा के पास पंचर गयी थी. गाड़ी पंचर होने के बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठ कर चुनावी चर्चा करने में जुट गयीं. प्रत्यक्षदर्शी सेवा मंडल के जिलाध्यक्ष शंकरलाल चौरसिया बताते हैं कि इंदिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 6:26 AM
वर्ष 1977 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जनसभा में जाते समय इंदिरा गांधी की गाड़ी मध्य प्रदेश की सीमा के पास पंचर गयी थी. गाड़ी पंचर होने के बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठ कर चुनावी चर्चा करने में जुट गयीं.
प्रत्यक्षदर्शी सेवा मंडल के जिलाध्यक्ष शंकरलाल चौरसिया बताते हैं कि इंदिरा गांधी जनसभा वाले दिन दिल्ली से इलाहाबाद आयी थीं. सर्किट हाउस में ठहरने के बाद वहां से सुबह नौ बजे रीवा के लिए सड़क के रास्ते निकलीं. बताया कि बाकी लोग भी एक जीप में सवार थे. काफिला जैसे ही मध्य प्रदेश की सीमा के नजदीक पहुंचा इंदिरा गांधी की गाड़ी पंचर हो गयी.
वह गाड़ी से बाहर निकलीं और सभी को बुलाया. ड्राइवर से चटाई मंगा कर सड़क किनारे जमीन पर बिछा कर बैठ गयीं. उन्होंने बताया कि इंदिरा जी ने गाड़ी से चाय की केतली और गिलास मंगा कर सभी को खुद चाय दी. गाड़ी के ठीक होने के बाद हम लोग चुनावी सभा के लिए निकल दिये.

Next Article

Exit mobile version