आतिशी vs गंभीर : गौतम ने कहा – AAP के खिलाफ करूंगा मानहानी का केस
नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. आतिशी ने गौतम पर अपने खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणी का आरोप लगायी, तो उस पर गंभीर ने कहा, अगर उनके खिलाफ कोई भी सबूत मिल […]
नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व भाजपा के उम्मीदवार गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. आतिशी ने गौतम पर अपने खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणी का आरोप लगायी, तो उस पर गंभीर ने कहा, अगर उनके खिलाफ कोई भी सबूत मिल जाता है तो वो अपना नामांकन वापस ले लेंगे. उन्होंने कहा, अगर इन्हें 23 तक सबूत मिल जाए, तो मैं 23 को भी इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन अगर इन्हें 23 तक कोई सबूत नहीं मिला तो क्या अरविंद केजरीवाल 23 को हमेशा के लिए राजनीति से इस्तीफा देंगे?
गौतम गंभीर ने आगे कहा, मैं जाहिर तौर पर इनके खिलाफ मानहानी केस करूंगा, आप ऐसे ही किसी की छवि खराब नहीं कर सकते, अगर आपके पास कोई सबूत नहीं है. मैंने अपनी चुनावी कैंपेन में कभी किसी के खिलाफ नकारात्मक बयान नहीं दिया.गौरतलब हो पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी अपने खिलाफ ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं.
उन्होंने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं.संवाददाता सम्मेलन के दौरान आतिशी के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी थे. पत्रकारों के सामने पर्चा पढ़ते समय आतिशी रो पड़ी. उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटर गंभीर के राजनीति में आने पर उन्होंने उनका स्वागत किया था लेकिन अब भाजपा बेहद निचले स्तर पर पहुंच गयी है.