उत्तर बंगाल में बारिश की दस्तक जल्द
जलपाईगुड़ी : उत्तरबंगाल में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है. सिक्किम मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वाभास दिया है. विभाग के अधिकारी गोपीनाथ राहा ने बताया कि मानसून का बादल उत्तर की आसमान की ओर जाने लगा है. कल रातभर जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश हुई. सिक्किम मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार […]
जलपाईगुड़ी : उत्तरबंगाल में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है. सिक्किम मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वाभास दिया है. विभाग के अधिकारी गोपीनाथ राहा ने बताया कि मानसून का बादल उत्तर की आसमान की ओर जाने लगा है.
कल रातभर जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश हुई. सिक्किम मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जलपाईगुड़ी में सोमवार रात को 105 मिलीमीटर बारिश हुई है. गाजोलडोबा में 113 मिलीमीटर बारिश हुई है.
गंगतोक में 67 मिमी, फालाकाटा में 51 मिमी, अलीपुरद्वार में 107 मिमी, हासीमारा में 92 मिमी, कुमारग्राम में 140 मिमी, बागडोगरा में 82 मिमी, सिलीगुड़ी में 42 मिमी बारिश हुई है. रातभर लगातार बारिश होने के चलते पाट, धान व मिरचा फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है.