छठे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, दिल्ली में बढ़ा सियासी तापमान
नयी दिल्लीःलोकसभा चुनाव 2019 में पांच चरण के चुनाव के बाद 424 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. 12 मई को छठे चरण का चुनाव होना है. इस चरण में सात राज्यों के 59 सीटों पर वोटिंग होगी. छठे चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों के लिए वोटिंग होगी तो यूपी में […]
नयी दिल्लीःलोकसभा चुनाव 2019 में पांच चरण के चुनाव के बाद 424 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. 12 मई को छठे चरण का चुनाव होना है. इस चरण में सात राज्यों के 59 सीटों पर वोटिंग होगी. छठे चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों के लिए वोटिंग होगी तो यूपी में एक बार फिर सबसे ज्यादा 14 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे तो झारखंड की चार सीटों के लिए भी वोटिंग होगी. छठे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन की वजह से आज ताबड़तोड़ रैलियां भी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब, हिमाचल और हरियाणा में तीन रैलियां करेंगे. प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, महागठबंधन, सपा-बसपा गठबंधन समेत हर छोटे बड़े दल जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम में लगे हैं. पीएम मोदी हरियाणा के रोहतक में सुबह 11 बजे, हिमाचल प्रदेश के मंडी में दोपहर 02:20 बजे और पंजाब के होशियारपुर में शाम करीब चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा के हिसार और दादरी में जनसभाएं करेंगे. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर और भदोही में जनसभाएं करेंगी. पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर सुबह करीब साढ़े नौ बजे और दोपहर डेढ़ बजे दो रोड शो करेंगे.