पाकिस्तान : बलूचिस्तान के खदान में हमले और बारूदी सुरंग विस्फोट में पांच की मौत

कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के कोयला खदान इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में दो पाकिस्तानी सैनिक समेत पांच लोग मारे गये. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उपायुक्त अजीम दमार ने बताया कि घटना बलूचिस्तान के हरनाई इलाके में गुरुवार रात को उस वक्त हुई, जब हथियारबंद व्यक्तियों ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 8:17 PM

कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के कोयला खदान इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में दो पाकिस्तानी सैनिक समेत पांच लोग मारे गये. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उपायुक्त अजीम दमार ने बताया कि घटना बलूचिस्तान के हरनाई इलाके में गुरुवार रात को उस वक्त हुई, जब हथियारबंद व्यक्तियों ने एक कोयला खदान को निशाना बनाया और अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. हमले में दो खनिकों की मौत हो गयी.

इसे भी देखें : बम धमाके से दहला पाकिस्तान का क्वेटा, 16 लोगों की गयी जान

दमार ने बताया कि हमले के बारे में सूचना पाकर फ्रंटियर कोर के सैनिक वहां पहुंचे, लेकिन उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया और हमले में दो सैनिकों तथा ड्राइवर की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि हमले में एक सैनिक घायल हो गया.

प्रांत में स्थित प्रतिबंधित अलगाववादी हथियारबंद समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. ईमेल से दिये गये एक बयान में बीएलए प्रवक्ता जीहंद बलूच ने कहा कि हम स्थानीय जासूसों और पाकिस्तानी सेना के दस्तों को यह साफ कर देना चाहते हैं कि उनके गुनाहों के लिए उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version