पाकिस्तान से आया विमान जयपुर में उतारा गया

<p>भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी करके बताया है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अज्ञात ट्रांसपोर्ट विमान को बलपूर्वक उतारा गया है, जो कराची के रास्ते दिल्ली जा रहा था.</p><p>भारतीय वायुसेना के बयान में कहा गया है कि इस विमान की पहचान जॉर्जिया के विमान के रूप में हुई है जो भारतीय हवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 10:45 PM

<p>भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी करके बताया है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अज्ञात ट्रांसपोर्ट विमान को बलपूर्वक उतारा गया है, जो कराची के रास्ते दिल्ली जा रहा था.</p><p>भारतीय वायुसेना के बयान में कहा गया है कि इस विमान की पहचान जॉर्जिया के विमान के रूप में हुई है जो भारतीय हवाई क्षेत्र में दाख़िल होने के बावजूद अपनी पहचान ज़ाहिर नहीं कर रहा था.</p><p>भारतीय वायुसेना के मुताबिक, ”एक अज्ञात विमान उत्तरी गुजरात में दोपहर सवा तीन बजे दाख़िल हुआ. विमान ने एयर ट्रैफिक सर्विसेज़ (एटीएस) के तय रास्ते का पालन नहीं किया और भारतीय एजेंसियों के रेडियो कॉल्स का जवाब भी नहीं दिया.”</p><p>बयान के मुताबिक, जिस रास्ते से ये विमान भारतीय वायुक्षेत्र में दाख़िल हुआ, उसे रास्ते को बंद किया गया है. जॉर्जिया का विमान An-12, 27 हज़ार फुट की ऊंचाई पर था और किसी भी संपर्क का जवाब नहीं दे रहा था.</p><p>भारतीय वायुसेना के विमानों से चुनौती मिलने पर जॉर्जिया के विमान ने उन्हें सूचित किया कि उसने बिना किसी निर्धारित शैड्यूल के तिबलिसी से उड़ान भरी थी, जो कराची के रास्ते दिल्ली जा रहा था.</p><p>इसके बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने An-12 विमान को घेरकर जयपुर में उतारा जहां इस सिलसिले में जांच की जा रही है.</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1126837691230949379">https://twitter.com/ANI/status/1126837691230949379</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version