वेनेजुएला का वांछित विपक्षी सांसद कोलंबिया पहुंचा
काराकस : वेनेजुएला में पिछले महीने हुए असफल विद्रोह का समर्थन करने पर देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे एक विपक्षी सांसद ने शुक्रवार को एक वीडियो में घोषणा की कि वह पड़ोसी देश कोलंबिया में शरण ले रहे हैं. लुईस फ्लोरिडो उन 10 सांसदों में शामिल हैं, जिन पर 30 अप्रैल को राष्ट्रपति […]
काराकस : वेनेजुएला में पिछले महीने हुए असफल विद्रोह का समर्थन करने पर देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे एक विपक्षी सांसद ने शुक्रवार को एक वीडियो में घोषणा की कि वह पड़ोसी देश कोलंबिया में शरण ले रहे हैं. लुईस फ्लोरिडो उन 10 सांसदों में शामिल हैं, जिन पर 30 अप्रैल को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ असफल विद्रोह का समर्थन करने पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है.
La fiera está herida, al régimen le queda poco y por eso arremete contra quienes hemos trabajado por la libertad y la democracia. Estaremos en todos los escenarios necesarios para que juntos logremos en paz la transición que anhelamos para Venezuela #10M pic.twitter.com/Vznm90JGiy
— Luis Florido (@LuisFlorido) May 10, 2019
उन्होंने कहा कि उन्होंने देश छोड़ दिया है और वह कोलंबिया में हैं. फ्लोरिडो ने ट्विटर पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘देश छोड़ने से पहले मैंने अपने कई मित्रों से सलाह-मशविरा किया था और सबने मुझसे कहा कि लुईस, खुद को पकड़ने का मौका मत दो. उस सरकार को सफल मत होने दो, जिसने तुम्हें इतने लंबे समय तक भूखा रखा है.’