वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से हाल में किया गया प्रक्षेपास्त्र परीक्षण ‘विश्वासघात’ नहीं है. ट्रंप ने ‘पोलिटिको’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘वे कम दूरी की (मिसाइल) थीं और मैं नहीं समझता कि यह विश्वासघात है.’
इससे पहले दक्षिण कोरिया की सेना के एक अधिकारी ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को मध्यम दूरी की दो मिसाइलों का प्रक्षेपण किया. कहा कि उत्तर कोरिया ने पांच दिनों के अंदर यह दूसरी मिसाइल प्रक्षेपित की है, जिससे कोरियाई देशों के बीच संबंध सुधार और अमेरिका एवं उत्तर कोरिया के बीच परमाणु वार्ता के भविष्य को लेकर आशंकाएं बढ़ गयी हैं.
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ और रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइलों ने क्रमश: 420 किलोमीटर और 270 किलोमीटर की दूरी तय की. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने शुक्रवार को कहा कि देश के नेता किम जोंग उन ने बृहस्पतिवार को हथियारों की परीक्षण प्रक्रिया का नेतृत्व किया. हालांकि, इसमें मिसाइलों के किस्म की जानकारी नहीं दी गयी थी.
उत्तर कोरिया के आधिकारिक ‘रोडोंग सिनमुन’ अखबार ने तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जिसमें किम रॉकेट लांच के समय दूरबीन लगाये हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल हैं.