कोलकाता : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला में कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुईं. जिले में विभिन्न जगहों पर हुई घटनाओं में दोपहर तक विरोधी दल और शासक दल के कुल मिलाकर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. मतदान शुरू होते ही कहीं इवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आयीं, तो कहीं बूथ में एजेंट को प्रवेश नहीं करने देने पर विरोधी दल और शासक दल के लोग आमने-सामने आ गये और फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.
विरोधी दल के एजेंटों को बाहर निकाला
सुबह मतदान शुरू होते ही तालडांगा ब्लॉक के खालग्राम अंचल में 53 और 54 नंबर बूथ पर भाजपा के एजेंट को बाहर कर दिया गया. इसके बाद भाजपा ने विरोध किया, तो विवाद हो गया. इसी तरह से गंगाजलघाटी थाना के कपिस्टा इलाके में 202, 203 और 204 नंबर बूथ पर भाजपा और माकपा के पोलिंग एजेंट को बाहर करने का आरोप सामने आया है. तृणमूल पर यह आरोप लगा है, जबकि सत्तारूढ़ दल ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
इवीएम में खराबी की वजह से विलंब से शुरू हुआ मतदान
सिमलापाल दूबराजपुर के एक बूथ में लगभग दो घंटे बाद मतदान शुरू हुआ. इवीएम में खराबी की वजह से दो घंटे तक मतदान प्रक्रिया बंद रही और फिर चुनाव अधिकारियों की तत्परता के बाद 9:05 बजे मतदान शुरू हो सका.
आश्रमपाड़ा में मारपीट, लाठीचार्ज
सवा 12 बजे के करीब आश्रमपाड़ा के विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय में इवीएम में गड़बड़ी आने के कारण इलाके में मतदान को केंद्र कर भाजपा और तृणमूल समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. एक-दूसरे पर समर्थकों ने ईंट-पत्थर फेंके. दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. खबर पाकर मौके पर पहुंची क्यूआरटी की टीम ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. इधर, साढ़े 12 बजे सारेंगा ब्लॉक कुसुमटीकरी हाई स्कूल के बूथ पर तृणमूल और भाजपा में मारपीट हुई. दोनों तरफ के तीन लोग जख्मी हुए.