Loading election data...

अमेरिकी सांसद कमला हैरिस ने कहा, Facebook को तोड़ने पर गहन मंथन करने की जरूरत

वाशिंगटन : भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सांसद कमला हैरिस ने कहा है कि अमेरिका को सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को बांटने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फेसबुक एक ऐसी सुविधा है, जिस पर कोई नियामकीय व्यवस्था लागू नहीं है. हैरिस 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की होड़ में भी शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 6:37 PM

वाशिंगटन : भारतीय मूल की पहली अमेरिकी सांसद कमला हैरिस ने कहा है कि अमेरिका को सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को बांटने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फेसबुक एक ऐसी सुविधा है, जिस पर कोई नियामकीय व्यवस्था लागू नहीं है. हैरिस 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की होड़ में भी शामिल हैं. वह अभी कैलिफोर्निया से सांसद हैं, जहां फेसबुक समेत अन्य अमेरिकी आईटी कंपनियों का मुख्यालय है.

इसे भी देखें : अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले फेसबुक ने ब्लॉक किये 115 अकाउंट

हैरिस ने रविवार को सीएनएन से एक साक्षात्कार में कहा कि फेसबुक ने काफी वृद्धि की है और उसने अपने कारोबार की वृद्धि को उपभोक्ताओं के हितों, खास कर उनकी निजता के अिधकार के ऊपर रखा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें गंभीरता से इसे देखना चाहिए. जब आप इसे देखेंगे, यह मुख्य रूप से एक उपयोगी सार्वजनिक सेवा है. ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो इससे बचे हुए हैं. हर कोई अपने समुदाय और समाज में तथा अपने पेशे में किसी न किसी स्तर पर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा है. वाणिज्य के किसी भी स्तर पर लोगों से फेसबुक के बिना जुड़ना बहुत मुश्किल है.

हैरिस ने कहा कि इसलिए हमें इसकी वह पहचान करनी होगी, जो वास्तव में यह है. यह आवश्यक सेवा है और यह नियमन के दायरे में अभी नहीं है. जहां तक मेरी बात है, इसके अनियमित रूप से चलने पर रोक लगनी चाहिए. इससे पहले 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी की एक अन्य डेमोक्रेट दावेदार सांसद एलिजाबेथ वारेन ने भी फेसबुक को बांटने की संभावना तलाशने पर जोर दिया था.

Next Article

Exit mobile version