मतदाताओं को प्रभावित करता पोलिंग एजेंट का वीडियो वायरल, गिरफ्तार

फरीदाबाद : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग की शिकायत पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में वह व्यक्ति मतदाताओं को प्रभावित करता दिखाई दे रहा है. हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली- एनसीआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 9:01 PM

फरीदाबाद : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग की शिकायत पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में वह व्यक्ति मतदाताओं को प्रभावित करता दिखाई दे रहा है.

हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली- एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हरियाणा के पलवल के असावटी गांव का है. उस व्यक्ति की पहचान पोलिंग एजेंट के रूप में हुई है, वह ईवीएम के पास गया और या तो उसने खुद से बटन दबाया या कम से कम तीन वोटरों को उसने किसी खास पार्टी का बटन दबाने के लिए कहा.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने चुनाव आयोग को ट्विटर पर टैग किया और एक्शन के लिए कहा तब जाकर आयोग ने जांच बिठाई. हालांकि यह नहीं पता चल सका कि एजेंट किस पार्टी का था. इस शख्स की गिरफ्तारी की पुष्टि चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने की है.

जिला चुनाव आयुक्त फरीदाबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि बूथ पर मतदान से कोई समझौता नहीं हुआ. फरीदाबाद में 12 मई को मतदान हुए. लवासा ने बताया कि आरोपी पोलिंग एजेंट को रविवार को ही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच पर्यवेक्षक संजय कुमार करेंगे. उनकी रिपोर्ट का चुनाव आयोग द्वारा परीक्षण किया जाएगा और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने अपने काम में लापरवाही की है.

Next Article

Exit mobile version