अमेरिका के अलास्का में दो सीप्लेन हवा में टकराये, पांच की मौत

वाशिंगटनः अमेरिका के अलास्का शहर में विमानों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा सामने आया है. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. (सीप्लेन) पानी में उतरने में सक्षम दो विमान हवा में आपस में टकरा गये. इन विमानों में क्रूज पोत के पर्यटक सवार थे. प्रिन्सेस क्रूज कंपनी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 12:58 PM
वाशिंगटनः अमेरिका के अलास्का शहर में विमानों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा सामने आया है. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. (सीप्लेन) पानी में उतरने में सक्षम दो विमान हवा में आपस में टकरा गये. इन विमानों में क्रूज पोत के पर्यटक सवार थे. प्रिन्सेस क्रूज कंपनी ने अमेरिकी मीडिया में जारी अपने बयान में कहा कि बीवर और ऑटर विमानों में रॉयल प्रिंसेस क्रूज के 16 यात्री सवार थे.
दोनों विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे केटचिकन के पास हादसे के शिकार हो गये. बयान में कहा गया कि मृतकों में चार यात्री और एक पायलट शामिल हैं. 10 लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है. अमेरिका तटरक्षक बल ने कहा कि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और वे जॉर्ज इंटेल के पास तीन अन्य की तलाश में जुटे हुए हैं. इसके लिए वे अन्य एजेंसियों की भी मदद ले रहे हैं. खोज एवं बचाव अभियान के लिए तटरक्षक बल ने हेलीकॉप्टर और नौकाओं को तैनात किया है.

Next Article

Exit mobile version