इंग्लैंड पर भारत ने बनाई 128 रन की बढ़त
नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन इंग्लैंड के जो रूट और जेम्स एंडरसन के नाम रहा. दोनों ने आख़िरी विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी का नया विश्व कीर्तिमान बनाते हुए इंग्लैंड का स्कोर 496 रन तक पहुंचाया और उसे पहली पारी […]
नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन इंग्लैंड के जो रूट और जेम्स एंडरसन के नाम रहा.
दोनों ने आख़िरी विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी का नया विश्व कीर्तिमान बनाते हुए इंग्लैंड का स्कोर 496 रन तक पहुंचाया और उसे पहली पारी के आधार पर 39 रन की बढ़त दिलाई.
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाए थे.
जो रूट अपने टेस्ट करियर में चौथा शतक बनाते हुए 154 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए 81 रन बनाए.
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 82 रन देकर पांच, ईशांत शर्मा ने 150 रन देकर तीन और मोहम्मद शमी ने 128 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इसके बाद भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 167 रन बनाए.
स्टम्प के समय विराट कोहली आठ और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे थे.
मुरली विजय 52, शिखर धवन 29 और चेतेश्वर पुजारा 55 रन बनाकर आउट हुए.
अब भारत के पास 128 रन की बढ़त है और उसके सात विकेट शेष हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)