Loading election data...

अमेरिका ने वेनेजुएला में विपक्ष पर बढ़ती कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र को चेताया

संयुक्त राष्ट्रः अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो विपक्ष नियंत्रित नेशनल असेंबली पर कार्रवायी तेज कर रहे हैं. साथ ही उसने अन्य देशों से इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया. सुरक्षा परिषद की यह बैठक वेनेजुएला में जारी राजनीतिक और मानवीय संकट पर संक्षिप्त चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 10:06 AM

संयुक्त राष्ट्रः अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो विपक्ष नियंत्रित नेशनल असेंबली पर कार्रवायी तेज कर रहे हैं. साथ ही उसने अन्य देशों से इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया. सुरक्षा परिषद की यह बैठक वेनेजुएला में जारी राजनीतिक और मानवीय संकट पर संक्षिप्त चर्चा तथा देश में चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए ईयू समर्थित राजनयिक प्रयासों की जानकारी देने के लिए हुई थी. यह बैठक यूरोपीय देशों के अनुरोध पर हुई थी.

अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत जोनाथन कोहेन ने वेनेजुएला में विपक्षी नेता एडगार जम्ब्रानो की आठ मई को गिरफ्तारी पर चिंता जताया. वह नेशनल असंबेली के पहले उपाध्यक्ष थे. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने एक बयान जारी करके कहा कि नेशनल असेंबली के खिलाफ मादुरो शासन की कार्रवाई जम्ब्रानो की गिरफ्तारी के साथ और बढ़ गयी है और हम इससे चिंतित हैं. इसमें कहा गया कि अमेरिका सभी सदस्य देशों से वेनेजुएला में मादुरो शासन के बढ़ते दमन के खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए तैयार रहने की मांग करता है.

Next Article

Exit mobile version