कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह को गुंडा का दर्जा दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के दो गुंडों ने बंगाल में हिंसा की है. एक गुंडा है अमित शाह, दूसरा गुंडा है नरेंद्र मोदी. बेहद गुस्से में ममता बनर्जी ने कहा, ‘अमित शाह गुंडा… क्या करोगे… मेरा गला काटोगे?’
Each vote against #BJP will be revenge for attack on #Vidyasagar’s statue pic.twitter.com/GyHXbB70pQ
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 14, 2019
मंगलवार की रात को हुई हिंसा के दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा खंडित होने पर ममता बनर्जी ने रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के पास कार्यकर्ता नहीं है, तो तुम्हारे रोड शो को सफल बनाने के लिए हम तुम्हें अपने समर्थक उधार में देंगे. तुम अपनी सभाओं के लिए कांग्रेस और वामदलों से समर्थक उधार लेते हो. हमसे कहो, तुम्हारे सम्मान की रक्षा के लिए हम तुम्हें अपना समर्थक दे देंगे.
Here's a picture of the desecrated bust of #Vidyasagar … More proof of vandalism by #BJP goons at Amit Shah's road show. #Kolkata pic.twitter.com/vQDlKj6vfj
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) May 15, 2019
ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों से कहा है कि सोशल मीडिया पर सभी विद्यासागर को अपना प्रोफाइल पिक्चर बना लें. उन्होंने बेहाला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह के रोड शो के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों से लोगों को बुलाया था. इसमें गुंडे भी थे.
ममता ने कहा कि भाजपा के इन गुंडों ने अमित शाह का रोड शो खत्म होते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया. विद्यासागर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. विद्यासागर कॉलेज में आग लगा दी. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में कभी ऐसा नहीं हुआ. यहां तक कि नक्सलवादियों ने भी ऐसा काम नहीं किया, जो भाजपा ने किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने एक बार फिर कहा कि इंच-इंच का बदला लिया जायेगा.
Desperate BJP goons from outside Bengal smash statue of Ishwar Chandra Vidyasagar inside the college.Violent mob of BJP ‘outsiders’ in presence of Pukeworthy Shah. How little you know about Bengal, its rich history, its culture. Bengal will never forgive for what you did today. https://t.co/WrFXP6bmJl
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) May 14, 2019
ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की कि वे तृणमूल कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनायें और भाजपा को पराजित करें. तृणमूल कांग्रेस को मिलने वाला एक-एक वोट विद्यासागर की प्रतिमा के साथ हुई बदसलूकी का बदला होगा. उन्होंने कहा कि विद्यासागर के अपमान का बदला लें. भाजपा को वोट न दें. उसे पराजित करें.