ग़ज़ा और इसराइल में हो संघर्षविराम: सुरक्षा परिषद
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ग़ज़ा पट्टी में इसराइल और फ़लीस्तीनियों के बीच संघर्षविराम की अपील की है. ग़ज़ा में इसराइली हमलों में मरने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बीच सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्यों ने एक बयान स्वीकार किया है जिसमें तनाव को कम करने, ‘शांति बहाली’ और बातचीत की प्रक्रिया दोबारा […]
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ग़ज़ा पट्टी में इसराइल और फ़लीस्तीनियों के बीच संघर्षविराम की अपील की है.
ग़ज़ा में इसराइली हमलों में मरने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बीच सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्यों ने एक बयान स्वीकार किया है जिसमें तनाव को कम करने, ‘शांति बहाली’ और बातचीत की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की अपील की गई है.
फ़लस्तीनी सूत्रों का कहना है कि ग़ज़ा में पांच दिन पहले शुरू हुए अभियान में अब तक 133 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
वहीं इसराइल का कहना है कि ग़ज़ा से उसकी तरफ़ शुक्रवार से 40 रॉकेट दाग़े गए हैं, जिनसे काफ़ी नुकसान हुआ है.
इसराइल की कार्रवाई शुरू होने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ़ से इस बारे में पहली बार बयान आया है.
इससे पहले सुरक्षा परिषद के सदस्य इस बात पर बंटे थे कि इस मुद्दे पर क्या रुख़ अपनाया जाए.
इसराइल कह चुका है कि जब तक उस पर रॉकेट हमले बंद नहीं होगे, वो अपनी कार्रवाई नहीं रोकेगा.
उसका कहना है कि वो चरमपंथियों और उनके ठिकानों को निशाना बना रहा है और उसकी कार्रवाई में मारे गए लोगों में दर्जनों चरमपंथी शामिल हैं.
वहीं संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि ग़ज़ा में मारे गए लोगों में 77 प्रतिशत आम लोग हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)