‘तैराकी चैंपियन इयान थोर्पे समलैंगिक हैं’
पूर्व तैराकी चैंपियन इयान थोर्पे इस बात की घोषणा करने वाले हैं कि वो समलैंगिक हैं. हालांकि पिछले एक दशक से वो इससे इनकार करते रहे हैं. आस्ट्रेलियाई मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार रविवार को प्रसारित होने जा रहे एक टीवी इंटरव्यू में थोर्पे ने अपने लैंगिक झुकाव की चर्चा की है. ख़बरों के […]
पूर्व तैराकी चैंपियन इयान थोर्पे इस बात की घोषणा करने वाले हैं कि वो समलैंगिक हैं. हालांकि पिछले एक दशक से वो इससे इनकार करते रहे हैं.
आस्ट्रेलियाई मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार रविवार को प्रसारित होने जा रहे एक टीवी इंटरव्यू में थोर्पे ने अपने लैंगिक झुकाव की चर्चा की है.
ख़बरों के अनुसार इस इंटरव्यू में थोर्पे ने अवसाद के साथ अपने संघर्ष के बारे में भी बात की है.
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार लंबे समय से थोर्पे से उनके लैंगिक झुकाव के बारे में पूछते रहे हैं.
थोर्पे ने ओलंपिक खेलों में रिकॉर्ड नौ स्वर्ण पदक जीते हैं. उनके नाम तैराकी के कई विश्व रिकॉर्ड हैं. साल 2006 में उन्होंने 24 साल की उम्र में तैराकी से संन्यास ले लिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)