कोलकाता : राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा की. कहा कि यह चुनाव से पूर्व राजनीति से प्रेरित कदम है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच मंगलवार को हुई झड़प के दौरान विद्यासागर के नाम पर स्थापित एक कॉलेज में उनकी आवक्ष प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था. यह हिंसा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान शुरू हुई थी.
पायलट ने बुधवार को यहां एक रैली में कहा, ‘ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा को तोड़ना राजनीति से प्रेरित कदम है. हम ऐसी घटना की निंदा करते हैं.’ उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए अगली सरकार बनायेगा.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मोदी सरकार जा रही है. वे हार जायेंगे, क्योंकि लोग उनके कुशासन से आजिज आ चुके हैं. उन्होंने 2014 के चुनावों के दौरान किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया. वे इस चुनाव में हार जायेंगे.’