पाकिस्तान के पंजाब में बैंक में विस्फोट, 20 घायल
लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के सादिकाबाद क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक निजी बैंक में हुए विस्फोट में 20 लोग घायल हो गये. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. जियो टीवी की खबर के अनुसार विस्फोट में बैंक की इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और क्षेत्र को घेर लिया […]
लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के सादिकाबाद क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक निजी बैंक में हुए विस्फोट में 20 लोग घायल हो गये. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. जियो टीवी की खबर के अनुसार विस्फोट में बैंक की इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और क्षेत्र को घेर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रांरभिक रिपोर्टों के अनुसार गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण यह धमाका हुआ. सुरक्षा बलों ने बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया है जबकि घायलों को मदद के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया है. पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर इस घटना पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है