क्रैश होकर गोदाम में घुसा फाइटर प्लेन F-16, भारत-पाक तनाव के बीच चर्चा में आया था यह विमान
कैलिफोर्नियाः अमेरिका के कैलिफोर्निया के ‘मार्च एयर रिजर्व बेस’ के एक गोदाम से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं. यहां हाइवे पर बने इस रिजर्व बेस में अमेरिकी लड़ाकू विमान F- 16 विमान क्रैश होकर घुस गया. स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी. फाइटर प्लेन का पायलट हादसा होने से पहले विमान […]
कैलिफोर्नियाः अमेरिका के कैलिफोर्निया के ‘मार्च एयर रिजर्व बेस’ के एक गोदाम से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं. यहां हाइवे पर बने इस रिजर्व बेस में अमेरिकी लड़ाकू विमान F- 16 विमान क्रैश होकर घुस गया. स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी. फाइटर प्लेन का पायलट हादसा होने से पहले विमान से कूद गया और उसे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना और पायलट की हालात के बारे में विस्तार से खुलासा नहीं किया गया है. अधिकारियों के पास किसी अन्य के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं है. आपको बता दें के कि हाल में ही भारत-पाकिस्तान के तनातनी के बीच भारत ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था.