लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान से पहले सभी सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यूपी के पूर्वांचल में भी अंतिम चरण में मतदान से पहले सभी दल ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं और तमाम नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रियंका गांधी आज फिर पूर्वांचल में हैं. प्रियंका गांधी आज मिर्जापुर और महात्मा बुद्ध की धरती कुशीनगर में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए रोड शो करेंगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मायावती और चौधरी अजित सिंह सपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद के समर्थन में जनसभा करेंगे.
Advertisement
प्रियंका गांधी आज फिर पूर्वांचल में दिखा रहीं ताकत, मिर्जापुर में रोड शो शुरू
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान से पहले सभी सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यूपी के पूर्वांचल में भी अंतिम चरण में मतदान से पहले सभी दल ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं और तमाम नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रियंका […]
क्या है मिर्जापुर का चुनावी गणित
यूपी के मिर्जापुर से कांग्रेस ने ललितेश त्रिपाठी पर अपना दांव खेला है. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ललितेश त्रिपाठी के समर्थन में रोड शो करेंगी और उनके लिए लोगों से वोट मांगेंगी. मिर्जापुर में ललितेश त्रिपाठी का सीधा मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदावर राम चरित्र निषाद और एनडीए उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से है.
कुशीनगर का क्या है चुनावी गणित
मिर्जापुर के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज महात्मा बुद्ध की धरती के नाम से चर्चित कुशीनगर में भी कांग्रेस के कद्दावर नेता और केंद्र में मंत्री रह चुके आरपीएन सिंह के लिए रोड शो करेंगी. रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (आरपीएन सिंह) राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं और साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने वहां से जीत दर्ज की थी.पहले यह संसदीय क्षेत्र पडरौना के नाम से जाना जाता था, लेकिन 2009 के लोकसभा चुनाव में कुशीनगर को संसदीय सीट का दर्जा मिल गया और यहां हुए पहले चुनाव में कांग्रेस ने अपना खाता खोला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement