वाशिंगटन : अमेरिका ने रूस में विपक्ष के एक नेता की हत्या समेत उत्पीड़न के मामलों को लेकर पांच रूसी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाये हैं. यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाये गये हैं, जब हाल में रूस और अमेरिका के बीच शीर्ष स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम होता प्रतीत हो रहा था.
रूस में मानवाधिकार को लेकर एक कानून के तहत उठाये गये कदमों पर विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस को सौंपी गयी एक वार्षिक रिपोर्ट में पांच लोगों और एक संस्था के खिलाफ उठाये कदमों की जानकारी दी. इस कानून का नाम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले रूसी लेखाकार सर्गेई मैग्नित्स्की के नाम पर रखा गया है, जिनकी 2009 में हिरासत में मौत हो गयी थी.
इस कानून के तहत अमेरिका कालीसूची में डाले गये लोगों की संपत्ति पर रोक और अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाता है. काली सूची में डाले गये पांच लोगों में रूस के चेचन्या के उत्तरी कॉकेशस में गृह मंत्रालय के अधिकारी रसलेन गेरेमेयेव भी शामिल हैं. उन पर रूस के पूर्व उप प्रधानमंत्री बोरिस नेमत्सोव की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
अमेरिका ने दो रूसी जांचकर्ताओं एलेना अनातोलीवना त्रिकुल्या और गेनेडी व्याचेस्लावोविच कारलोव पर भी मैग्नित्स्की की हिरासत और मौत के मामले में कथित रूप से तथ्य छिपाने के मामले में प्रतिबंध लगाये गये हैं. इसके अलावा चेचेन्या में तेरेक स्पेशल रैपिड रिस्पॉन्स टीम और उसके कमांडर अबुजायेद विस्मुरादोव पर भी प्रतिबंध लगाये गये हैं. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने रूस के सोची में पुतिन से मुलाकात की थी.