सौगत की हैट्रिक में माकपा-भाजपा का अड़ंगा
अजय विद्यार्थी, कोलकाता : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 19 मई को दमदम लोकसभा क्षेत्र में मतदान है. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व सांसद सौगत राय हैट्रिक के लिए चुनाव मैदान में हैं, जबकि माकपा के नेपालदेव भट्टाचार्य और भाजपा के शमिक भट्टाचार्य ने सौगत राय रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, […]
अजय विद्यार्थी, कोलकाता : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 19 मई को दमदम लोकसभा क्षेत्र में मतदान है. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व सांसद सौगत राय हैट्रिक के लिए चुनाव मैदान में हैं, जबकि माकपा के नेपालदेव भट्टाचार्य और भाजपा के शमिक भट्टाचार्य ने सौगत राय रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है,
हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले में तृणमूल की बढ़त मानी जा रही है, लेकिन दमदम लोकसभा चुनाव का इतिहास चौंकाने वाला रहा है. इसी लोकसभा क्षेत्र से 1998 और 1999 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के तपन सिकदर ने ‘चुपे चाप, फूले छाप’ का नारा देकर जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया था.
पिछले चुनाव में मतों में बढ़ोत्तरी से उत्साहित भाजपा को फिर से उसी चमत्कार की उम्मीद है. वाममोर्चा के घटक दल आरएसपी के नेता विश्वजीत दास तृणमूल कांग्रेस के तर्क को खारिज करते हुए कहते हैं कि यदि नेपालदेव भट्टाचार्य दमदम से बाहर के हैं, तो सौगत राय भी दमदम में नहीं रहते हैं. उधर, भाजपा नेताओं का कहना है कि दिल्ली में मोदी की फिर से सरकार बनेगी. सिकदर की तरह ही शमिक भी अपनी जीत हासिल कर सभी को चौंका देंगे.
दमदम लोकसभा क्षेत्र का इतिहास
यहां किसी खास पार्टी का दबदबा नहीं रहा. 1977 के बाद इस सीट पर माकपा पांच बार जीती.1977 में भालोद से अशोक कृष्ण दत्त लोकसभा पहुंचे. 1980 में माकपा के उम्मीदवार निरेन घोष चुने गये. 1984 के चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. 1989, 1991 और 1996 में माकपा के निर्मल कांति चटर्जी चुनाव जीते. इसी तरह 1998 और 1999 के चुनावों में भाजपा के तपन सिकदर जीते. 2009 में टीएमसी पहली बार यहां से जीती और सौगत राय सांसद बने. 2014 में भी उन्होंने जीत दर्ज की.
2014 : चुनाव परिणाम
सौगत राय (टीएमसी)
483,244 (42.67%)
असीम दासगुप्ता (माकपा)
328,310 ( 28.99%)
तपन सिकदर (भाजपा)
254,819 (22.50%)