विश्व कप फुटबॉल: ब्राज़ील 3-0 से परास्त
फ़ीफ़ा विश्व कप में ब्राज़ील और नीदरलैंड्स के बीच तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में नीदरलैंड्स ने 3-0 से ब्राज़ील को शिकस्त दी है. ब्राज़ील की टीम इस पूरे गोल में अपेक्षाओं के विपरीत खेलती हुई नज़र आई. ऐसा माना जा रहा था कि ब्राज़ील की टीम इस मुक़ाबले को सम्मान के लिए खेलेगी […]
फ़ीफ़ा विश्व कप में ब्राज़ील और नीदरलैंड्स के बीच तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में नीदरलैंड्स ने 3-0 से ब्राज़ील को शिकस्त दी है.
ब्राज़ील की टीम इस पूरे गोल में अपेक्षाओं के विपरीत खेलती हुई नज़र आई.
ऐसा माना जा रहा था कि ब्राज़ील की टीम इस मुक़ाबले को सम्मान के लिए खेलेगी लेकिन नीदरलैंड के आगे जैसे पूरी टीम ने घुटने टेक दिए.
नीदरलैंड्स के लिए पहला गोल वेन पर्सी ने दूसरे ही मिनट में तब किया जब आर्येन रॉबेन को गिराने पर नीदरलैंड्स को पेनल्टी किक मिली.
इसके बाद दूसरा गोल सत्रहवें मिनट में डेली ब्लिंड ने किया जिसके बाद ब्राज़ील खेल में वापसी नहीं कर पाया और ब्राज़ील को ताबूत में आखिरी कील नीदरलैंड्स के जियोर्जियो विनालदम ने तब ठोक दी जब उन्होने मैच के आखिरी मिनट में तीसरा गोल किया.
ब्राज़ील की रक्षा पंक्ति इस मैच में भी बेहद कमज़ोर नज़र आई और 3-0 की इस हार के बाद ब्राज़ील की टीम को स्टेडियम में मौजूद समर्थकों की भारी नाराज़गी झेलनी पड़ी.
नीदरलैंड्स ने 3-0 से ये मैच जीत तो लिया है लेकिन ये बात क़ाबिलेगौर है कि नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों को इस मैच को खेलने की ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि इस मैच से उन्हें विश्व कप में आगे जाने का मौका नहीं मिलता.
टीम के कोच लुई वान गाल ने कहा, "ये मैच बस औपचारिकता है, हम अब घर जाना चाहते हैं लेकिन अगर खेल कर जाना है तो जीत का तोहफ़ा साथ लेकर जाएंगे."
ब्राज़ील में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार शोभन ने बताया कि इस हार से ब्राज़ील के लोग सदमे में है, "जर्मनी से हार के बाद यहां मातम का माहौल था लेकिन अब शायद लोगों का फ़ुटबॉल के लिए उत्साह ही ख़त्म हो जाए."
इस मैच की विजेता टीम नीदरलैंड्स को विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के साथ ही 2 करोड़ 20 लाख डॉलर की राशि भी इनाम में मिलेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)