10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान: वोटों की दोबारा गिनती पर ‘सहमति’

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार वोटों की फिर से गिनती के लिए सहमत हो गए हैं. पिछले महीने हुए दूसरे चरण के चुनाव के बाद दोनों ही उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और दोनों ही एक दूसरे पर धांधली करने […]

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार वोटों की फिर से गिनती के लिए सहमत हो गए हैं.

पिछले महीने हुए दूसरे चरण के चुनाव के बाद दोनों ही उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और दोनों ही एक दूसरे पर धांधली करने का आरोप लगाते हैं.

काबुल में दोनों उम्मीदवारों अशरफ़़ ग़नी और अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ प्रेस कांफ्रेस में कैरी ने कहा कि दोनों उम्मीदवार नतीजे को स्वीकार करेंगे.

कैरी ने कहा कि सभी 80 लाख वोटों की दोबारा गिनती 24 घंटों में शुरू हो जाएगी.

शुरुआती नतीजे अशरफ़ ग़नी की जीत की तरफ इशारा करते हैं.

अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव अधिकारियों की ओर से जारी नतीजों के अनुसार 14 जून को हुए चुनाव में गनी को 56.44 प्रतिशत वोट मिले जबकि अब्दुल्ला अब्दुल्ला को 43.45 प्रतिशत मत मिले.

इससे पहले चरण के चुनाव में अब्दुल्ला अब्दुल्ला को सबसे ज़्यादा मत मिले लेकिन वह जीत के लिए जरूरी 50 प्रतिशत पाने में नाकाम रहे. पहले दौर के चुनाव में ग़नी अब्दुल्ला से बहुत पीछे थे.

इन चुनावों में जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति हामिद करज़ई का स्थान लेगा जो 10 साल से इस पद पर हैं.

लेकिन ताज़ा चुनावों गतिरोध को दूर करने के लिए अमरीकी विदेश मंत्री कैरी को अफ़ग़ानिस्तान का दौरा करना पड़ा है.

अमरीका ख़ास तौर से इन ख़बरों से चिंतित है कि अब्दुल्ला अब्दुल्ला अफ़ग़ानिस्तान में ‘समांतर सरकार’ चलाने की योजना बना रहे हैं.

(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें